मोदी-मोदी के नारे, 14 बार स्टैंडिंग ओवेशन... US संसद में PM के संबोधन के दौरान ऐसा था माहौल
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपने पूरे भाषण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन, महिला सशक्तिकरण, भारत-अमेरिका संबंध, भारत की जी20 अध्यक्षता और आर्थिक विकास जैसे पहलुओं पर विस्तार से बात की. वाशिंगटन में कैपिटल हिल के बाहर से लेकर संसद के अंदर तक मोदी को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. पूरे भाषण के दौरान अमेरिका के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और कई बार खड़े होकर भाषण का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में जोरदार स्वागत किया जा रहा है. मोदी ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इसमें संसद के सदस्यों और भारतीय अमेरिकी समुदाय ने हिस्सा लिया. पीएम के भाषण के दौरान जमकर तालियां गूंजती रहीं. अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली. ऑटोग्राफ के लिए कतार में खड़े देखे गए. इतना ही नहीं, पीएम मोदी के भाषण का खड़े होकर स्वागत भी किया. करीब एक घंटे के संबोधन में सांसदों को उत्सुकता के साथ सुनते देखा गया.
सदन में पीएम मोदी को 12 बार सांसदों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जबकि 2 मौके ऐसे आए, जब गैलरी में मौजूद भारतीय अमेरिकी समुदाय ने अलग से खड़े होकर उनका अभिनंदन किया. पूरे सत्र के दौरान कुल मिलाकर 14 बार पीएम मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. पीएम ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए.
ऑटोग्राफ के लिए होड़... तालियां बजाकर स्वागत
पीएम मोदी का लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका भाषण खत्म होने के बाद सांसदों के बीच पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई. प्रधानमंत्री ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो सांसदों और भारतीय समुदाय के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. वे उनका ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते सुने गए.
कमला हैरिस की तरफ इशारा... समोसा कॉकस का जिक्र
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.