
'मोदी महमूद गजनवी जैसे...BJP मतबल ब्रिटिश जनता पार्टी', तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान
AajTak
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने महू में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की तुलना महमूद गजनवी से की है. उन्होंने कहा कि गजनी ने हिंदुस्तान को लूटने की कोशिश की, वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने के लिए, आरक्षण रद्द करने लिए कोशिश कर रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में भाग लिया. उन्होंने रैली को संबोधित कर कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच है. मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना मोहम्मद गजनी से भी की है. रेवंत रेड्डी के इस बयान की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये बयान केवल प्रधानमंत्री जी का अपमान नहीं है, बल्कि देश के उन करोड़ों गरीबों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का अपमान है.
कांग्रेस नेता ने रैली में कहा कि ये चुनाव नहीं है लड़ाई है जो संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच है. मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर मोदी जी की ताकत बढ़ती है तो संविधान बदलने की अपनी कोशिशों को जारी रखेंगे. मगर राहुल गांधी ने पहले दिन से उन्हें रोकने की कोशिश की है.
'मैंने इतिहास में पढ़ा...'
उन्होंने कहा कि मैंने इतिहास में महमूद गजनवी के बारे में पढ़ा था. उसने हिंदुस्तान को लूटने और हिंदुस्तान को हासिल करने के लिए बार-बार कोशिश की. वैसे ही महमूद गजनवी जैसे मोदी जी ने संविधान बदलने के लिए, आरक्षण रद्द करने लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी. क्योंकि महात्मा गांधी ने ब्रिटिशों को हराकर इस देश को बचाया है. आज उनकी ही ब्रिटिश जनता पार्टी जो भारतीय जनता पार्टी के नाम से चल रही है. उसी पार्टी को हराने के लिए राहुल गांधी खड़े हुए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रेवंत रेड्डी की आलोचना
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, घोर निंदनीय! ये भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता महमूद गजनवी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने अपनी नफरती मानसिकता का परिचय दिया है.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.