'मोदी बताएं 75 के बाद PM रहेंगे या नहीं?', केजरीवाल का सवाल, पूछा- योगी के मुद्दे पर बीजेपी चुप क्यों?
AajTak
केजरीवाल ने कहा कि मैं पद का लालची नहीं हूं. इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैंने झुग्गियों में काम किया था. 49 दिन के अंदर खुद सीएम पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन आज ये मेरे संघर्ष का हिस्सा है जो मैं ये कुर्सी नहीं छोडूंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने इंडिया टुडे टीवी की एग्जिक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी के साथ एक खास इंटरव्यू में दिल्ली के चुनावी दंगल, लोकसभा चुनाव, एक्साइज पॉलिसी केस समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में 'सक्सेशन वॉर' चल रहा है. साथ ही उन्होंने सवाल भी पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि 75 के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ कर रहे हैं.
दरअसल, केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो. खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा. इसी के तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. न जाने कितने लोगों की टिकटें काटी गईं.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 'जेल में 15 दिनों तक नहीं मिली इंसुलिन...', आम और आलू पूड़ी खाने के आरोप पर क्या बोले सीएम केजरीवाल
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर उन्होंने जो रूल बनाया, वो खुद पर तो लागू करेंगे ही करेंगे. अंदर इनके एक भयंकर सक्सेशन वॉर चल रहा है. जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने एक-एक करके सबका पत्ता काट दिया है. शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, डॉ रमन सिंह, देवेंद्र फडणवीस को भी हटा दिया. योगी जी को हटाने की बात चल रही है ताकि अमित शाह जी का रास्ता साफ हो सके, सक्सेशन को लेकर.
सीएम योगी को लेकर केजरीवाल का दावा
दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी के अंदर काफी तनाव है क्योंकि प्रधानमंत्री जी अमित शाह को बनाना (उत्तराधिकारी) चाहते हैं, बाकी लोग यह नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री जी ने अभी ये नहीं कहा कि वो रूल मैंने अपने लिए नहीं बनाया था. या तो प्रधानमंत्री कह दें कि उन्होंने यह नियम खुद के लिए नहीं बनाया है. तो जनता समझ जाएगी. बीजेपी वालों ने खंडन नहीं किया है कि योगीजी को हटाया जा रहा है. यह बात दबी जुबान में पूरे देश में चल रही है. बस मैंने मुखर होकर बोल दी ये बात.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.