मोदी की पहलः कोरोना के चलते बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बनेगा 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन'
Zee News
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऐलान किया है कि कोरोना महामारी के चलते अपने वालिदैन (माता-पिता) खोने वाले सभी बच्चों की मदद केंद्र सरकार करेगी.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने दुनिया समेत भारत में जमकर कहर बरपाया. हंसते-खेलते परिवारों को उजाड़ा, बच्चों को अनाथ कर दिया. उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा. ऐसे में मरकजी हुकूमत ने कोरोना महामारी करे चलते बेसहारा हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऐलान किया है कि कोरोना महामारी के चलते अपने वालिदैन (माता-पिता) खोने वाले सभी बच्चों की मदद केंद्र सरकार करेगी. इसके लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना (PM Cares for Children Scheme) शुरू की जा रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?