मॉनसून सत्र: 'रुपये में नहीं आई कोई गिरावट, बेहतर प्रदर्शन कर रहा', राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
AajTak
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को रुपये में आई गिरावट को लेकर बयान दिया. वहीं रुपया मंगलवार को एक महीने के सबसे ऊंचा स्तर है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.96 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला. बाद में यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में गिरावट पर चिंताओं के बीच मंगलवार को कहा कि रुपये में कोई गिरावट नहीं हुई है. यह वास्तव में अपने स्वाभाविक रास्ते पर चल रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रुपये ने दूसरे देशों की मुद्राओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि भारत ने अमेरिका के फैसलों से होने वाले प्रभाव का बेहतरीन तरीके से सामना किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय रुपये की दूसरी मुद्राओं से तुलना की जाए तो भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन काफी बेहतर कर रहा है.
इससे पहले, टीएमसी सांसद लुईजिन्हो फलेरियो ने दावा किया था कि पिछले छह महीनों में रुपये में 28 गुना यानी 34 प्रतिशत की गिरावट आई है और जुलाई के मध्य तक विदेशी भंडार घटकर 572 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है.
रुपये पर नजर बनाए हुए है आरबीआई
सीतारमण ने प्रश्नकाल में बताया कि आरबीआई स्थानीय मुद्रा पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वह तभी हस्तक्षेप करता है, जब मूल्य में ज्यादा अस्थिरता आती है. उन्होंने कहा कि रुपये की कीमत को बढ़ाने या घटाने के लिए आरबीआई हस्तक्षेप नहीं करता.
सीतारमण ने रुपये के मूल्य में गिरावट पर कहा, भारत भी दूसरे देशों की तरह अपनी मुद्रा को बाहरी स्तर पर नहीं बढ़ा रहा है. हम इस तरीके से रुपये को मजबूत करना चाहते हैं. आरबीआई और वित्त मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहे हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.