मैनपुरी: लड़की ने घरवालों के खिलाफ जाकर की लव मैरिज, भाई और चाचा ने कर दी हत्या
AajTak
मैनपुरी में लव मैरिज करने के चलते लड़की के भाई और चाचा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर लड़की और उसके पति पर गोली चला दी. बीच बचाव करने आए लड़की के ससुराल वालों को भी तमचते से हमला करके घायल कर दिया. लड़की की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई. जबकि उसका पति, सास और देवर घायल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में लव मैरिज से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर नवविवाहित दंपत्ति को गोली मार दी. घटना में जहां दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूल्हे के अलावा दो अन्य परिजन घायल हुए हैं. घायलों को मैनपुरी जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. मामला पुरोहिताना मोहल्ला का है. यहां रहने वाले प्रेमपाल गोस्वामी के बेटे करण ने फर्रुखाबाद के कायमगंज की रहने वाली कोमल के साथ 20 अप्रैल को शादी की थी.
कोमल और करन का प्रेम प्रसंग बीते एक साल से चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. करन के घर वाले तो इस शादी के लिए राजी थे. लेकिन इस कोमल के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. फिर भी कोमल की मां ने अपनी बेटी की शादी करवा दी.
कोमल अपने ससुराल पुरोहिताना मोहल्ला में रह रही थी. लेकिन अचानक से मंगलवार को कोमल के भाई और चाचा कुछ लोगों के साथ कोमल के ससुराल आ धमके. उन्होंने घर में घुसते ही कोमल और करन को गोली मार दी. जब करन के घर वाले बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने तमंचे से हमला करके उन्हें भी घायल कर दिया. फिर मौके से फरार हो गए.
घटना में जहां कोमल की मौके पर ही मौत हो गई तो वही पति करन, उसकी मां पिंकी और भाई रॉकी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.