'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद लौटा हूं', पॉलिटिक्स में कमबैक पर बोले गोविंदा
AajTak
गोविंदा ने मीडिया को पहले मराठी और फिर हिंदी में संबोधित किया. गोविंदा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह दोबारा राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं.'
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में वापसी कर ली है. गुरुवार को वह मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. सूत्रों ने बताया कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं.
इस मौके पर गोविंदा ने मीडिया को पहले मराठी और फिर हिंदी में संबोधित किया. गोविंदा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह दोबारा राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद (राजनीति में) लौट आया हूं.'
'मौका मिला तो कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे'
गोविंदा ने कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई अधिक सुंदर और विकसित दिख रही है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे. 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाईक को हराया था.
गोविंदा ने की सीएम शिंदे और पीएम मोदी की तारीफ
गोविंदा ने कहा, 'मैं एकनाथ शिंदे जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी. उसके 14 वर्ष बाद मैं दोबारा यहां आया हूं. इस शहर में जो सपना हम देखा करते थे मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे जी के साथ वह सपना साकार हो सकता है और फिल्मसिटी वर्ल्ड की 'मॉडल सिटी' जैसी तैयार हो सकती है.' पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 9-10 साल में जो काम हुआ है वह अविश्वसनीय लगता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.