'मैं सलमान खान को मार डालूंगा'... धमकी का नया वीडियो वायरल, फिर आया लॉरेंस बिश्नोई का नाम
AajTak
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में आपराधिक धमकी देने के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में आपराधिक धमकी देने के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर (25) के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बनवारीलाल लटूरलाल गूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था, "लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और उनके गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं. मैं सलमान खान को मार डालूंगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है." आरोपी ने राजस्थान में एक हाईवे पर वीडियो बनाया. उसे अपने चैनल पर अपलोड किया.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम राजस्थान भेजी गई थी. इस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी बनवारीलाल गूजर का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, जिसमें 506(2) (आपराधिक धमकी के लिए दंड) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधान शामिल हैं, के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जारी है."
बताते चलें कि 14 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइकसवार शूटरों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे नेट को चीरती हुईघर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगी थी. इसके बाद आरोपी चर्च के पास बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.
इस मामले में 4 जून को दोपहर करीब 12 बजे के मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के चार अधिकारी सलमान खान का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंचे थे. सलमान का बयान दर्ज करने में करीब तीन से चार घंटे का वक्त लगा था. वहीं उनके भाई अरबाज खान का बयान दर्ज करने में दो घंटे लगे थे. क्राइम ब्रांच की टीम शाम 5.30 बजे के बाद उनके घर से निकली थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.