मैं नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था, जो छिपकर मिलता, PM से मुलाकात पर बोले उद्धव ठाकरे
Zee News
दिल्ली में मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे की मीटिंग हुई.
नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे की मीटिंग हुई. इस बैठक में मराठा आरक्षण, तूफानों से हुए नुकसान और वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग की खास बात ये थी कि एक दिन पहले मुलाकात का शेड्यूल हुआ और दोनों ने मीटिंग अकेले में की. We may not be politically together but that doesn't mean our relationship has broken. 'Main koi Nawaz Sharif se nahi milne gaya tha' (I didn't go to meet Nawaz Sharif). So if I meet him (PM) separately in person, there is nothing wrong with it: Maharashtra CM Thackeray in Delhi मैं नवाज से नहीं मिलने गया थाः उद्धव पीएम मोदी के साथ हुई इस मीटिंग पर जब सवाल उठे तो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने कहा कि , 'भले ही हम राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. मैं कोई नवाज शरीफ से थोड़े ही मिलने गया था, जो छिपकर मिलता. यदि मैं उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें क्या गलत है?'More Related News