मेवात गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, एटीएम उखाड़ कर की थी 34 लाख की चोरी
AajTak
एटीएम को उखाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 31 मार्च की रात में बदरपुर से एक बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया था. एटीएम में करीब चौंतीस लाख था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम को उखाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम इमरान, सलमान और शकील है. पुलिस के मुताबिक इनमें से पकड़े गए इमरान के खिलाफ कत्ल और लूटपाट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. कुछ समय पहले इस गिरोह ने बदरपुर से एटीएम को उखाड़ कर ले गया था. जिसमें चौंतीस लाख थे. तब से दिल्ली पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 31 मार्च की रात में बदरपुर से एक बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया था. एटीएम में करीब चौंतीस लाख रुपए था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो सीसीटीवी बोलेरो गाड़ी दिखी. इस पूरी वारदात को देखकर पुलिस को शक हुआ कि इस वारदात में मेवात गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने मेवात इलाके से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस गिरोह से जुड़े दो बदमाश इमरान और सलमान दिल्ली के लाडो सराय इलाके में आने वाले हैं.
जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने 6 अप्रैल की रात चेकिंग करते समय लाडो सराय में दोनो बदमाशों को गाड़ी में आते देखा. जिसके बाद पुलिस ने दोनो से सरेंडर करने को कहा. लेकिन पुलिस के मुताबिक सरेंडर की बजाय इमरान ने पिस्टल निकाल ली और पुलिस टीम पर गोली चला दी. मौके पर मौजूद जवानों ने दोनो को पकड़ा लिया. पुलिस ने इमरान के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और सलमान के पास से तमंचा बरामद किया है.
दरअसल, इस गैंग का मुखिया इमरान है. इमरान और उसके चार साथी बदरपुर में एटीएम लूट के इरादे से पहुंचे थे. एटीएम को ले जाने के लिए 21 मार्च को सनलाइट कॉलोनी से एक बोलेरो गाड़ी चोरी की थी. एटीएम को उखाड़ने के बाद आरोपी गाड़ी में रख लिया. आपस में कैश बांटने के बाद एटीएम मशीन को मेवात के एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार इमरान के खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश और लूट जैसे बीस से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस गैंग के बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी गई है.
ये भी पढ़े...
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.