
मेलानिया की हैट और ट्रंप का Kiss हो गया मिस... इंटरनेट पर ऐसे हुआ US के नए राष्ट्रपति का वेलकम
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर थी. सोशल मीडिया पर हर बात पर बारीकी से नजर रखी गई. इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मीम्स छा गए.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर थी. सोशल मीडिया पर हर बात पर बारीकी से नजर रखी गई. इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मीम्स छा गए.
यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मीम्स और मजेदार रिएक्शन लेकर आए हैं. आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति का कैसे स्वागत किया गया.
मेलेनिया ट्रंप की ड्रेस और 'किस' पर बने मीम्स पहली महिला के तौर पर मेलेनिया ट्रंप ने चौड़ी हैट पहनकर शपथ समारोह में शिरकत की. लेकिन इसी हैट ने उनके पति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर गाल पर किस करने से रोक दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं और कई मजेदार मीम्स भी बने. सोशल मीडिया पर इसे 'किस मिस' नाम दिया गया.
देखें मीम्स
मेलेनिया ट्रंप का हैट छाया रहा.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.