'मेरे शरीर का हर कण देश के नाम...', कन्याकुमारी में साधना पूरी करने के बाद PM मोदी का संदेश
AajTak
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आध्यात्मिक पुनर्जागरण के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद मेरी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा का स्रोत और मेरी साधना का आधार रहे हैं. पूरे देश की यात्रा करने के बाद स्वामी विवेकानंद ने इसी स्थान पर ध्यान किया था, जहां से उन्हें भारत के पुनरुद्धार के लिए एक नई दिशा मिली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपना 45 घंटे लंबा ध्यान समाप्त किया और तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर को पुष्पांजलि अर्पित की. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने विजिटर बुक में एक मैसेज लिखा, 'मेरे जीवन का हर पल राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होगा.'
पीएम मोदी ने संदेश में लिखा, 'भारत के सबसे दक्षिणी छोर कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाकर मैं एक दिव्य और असाधारण ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूं. इस स्मारक पर देवी पार्वती और स्वामी विवेकानंद ने तपस्या की थी. बाद में एकनाथ रानाडे ने इस स्थान को स्मारक के रूप में स्थापित करके स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत किया.'
'मेरी ऊर्जा का स्रोत और मेरी साधना का आधार रहे हैं' प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आध्यात्मिक पुनर्जागरण के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद मेरी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा का स्रोत और मेरी साधना का आधार रहे हैं. पूरे देश की यात्रा करने के बाद स्वामी विवेकानंद ने इसी स्थान पर ध्यान किया था, जहां से उन्हें भारत के पुनरुद्धार के लिए एक नई दिशा मिली थी. यह मेरा सौभाग्य है कि आज इतने वर्षों के बाद जब स्वामी विवेकानंद के मूल्य और आदर्श उनके सपनों के भारत को आकार दे रहे हैं, मुझे भी इस पवित्र स्थान पर साधना करने का अवसर मिला है.'
मेरे शरीर का हर कण हमेशा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित' उन्होंने कहा, 'शिला स्मारक पर यह साधना मेरे जीवन के सबसे अविश्वसनीय क्षणों में से एक है. मां भारती के चरणों में बैठकर, मैं आज एक बार फिर अपना संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल और मेरे शरीर का हर कण हमेशा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा. राष्ट्र की प्रगति और उसके लोगों के कल्याण की प्रार्थना के साथ, मैं भारत माता को अनगिनत बार नमन करता हूं.'
ध्यान सत्र समाप्त करने के बाद सफेद वस्त्र पहने प्रधानमंत्री मोदी ने रॉक मेमोरियल के बगल में स्थित तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा का दौरा किया और वहां अपनी श्रद्धांजलि के रूप में एक विशाल माला चढ़ाई. स्मारक में अपने प्रवास के दौरान, प्रधानमंत्री ने ध्यान किया और सूर्योदय के समय सूर्य अर्घ्य भी दिया, जो सूर्य देवता से जुड़ा एक अनुष्ठान है. विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करते समय प्रधानमंत्री भगवा वस्त्र पहने हुए थे.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.