
'मेरी बेटी की वजह से ब्रिटेन के PM बने सुनक', सुधा मूर्ति ने अपने दामाद को लेकर खोले कई राज
AajTak
सुधा मूर्ति ने कहा है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा है कि शादी के बाद अक्षता ने ऋषि को धार्मिक रूप से भी काफी बदला है. ऋषि अब हर गुरुवार को उपवास करते हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने दावा किया है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने 'अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया'. एक वायरल वीडियो में वो कहती दिख रही हैं कि ब्रिटेन की राजनीति में ऋषि सुनक का प्रभाव उनकी बेटी की वजह से बढ़ा और उन्हीं की वजह से सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहती दिख रही हैं, 'मैंने अपने पति को एक बिजनेसमैन बनाया. मेरी बेटी ने अपने पति को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया. कारण पत्नी की महिमा है.'
सुधा मूर्ति ने आगे कहा, 'आप देखिए कि एक पत्नी पति को कैसे बदल सकती है. लेकिन मैंने अपने पति को बदला नहीं बल्कि उन्हें एक बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया.'
42 वर्षीय ऋषि सुनक ने 2009 में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की थी. अक्षता के पास इंफोसिस में 6,000 करोड़ की 0.94 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
गुरुवार को उपवास करते हैं सुनक
वीडियो में सुधा मूर्ति ने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने ऋषि सुनक के व्यक्तिगत और धार्मिक जीवन को भी काफी प्रभावित किया है. मूर्ति परिवार में सभी शुभ काम गुरुवार को ही होते हैं और उस दिन उपवास रखा जाता है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.