मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर एक और बड़ा एक्शन, अब अस्पताल भी हुआ सील
AajTak
UP Politics: बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके अस्पताल को सील किया गया है. बताया गया है कि यह अस्पताल कई सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था.
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) के ऊपर एक और बड़ा एक्शन हुआ. उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाजी याकूब कुरैशी के अस्पताल को भी सीज किया गया है. आरोप है कि हाजी याकूब कुरैशी कई सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से इस अस्पताल का संचालन कर रहे थे.
हाल ही में हाजी याकूब कुरैशी की मीट की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की थी. हाजी याकूब कुरैशी की यह मीट की फैक्ट्री हापुड़ रोड पर स्थित है. पुलिस को जानकारी मिली थी कुरैशी के इस मीट प्लांट में अवैध तरीके से मीट की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का काम चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने मीट प्लांट पर छापेमारी की और वहां से 10 कर्मचारियों को अरेस्ट किया था. इस फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का काम चल रहा था.
अब हाजी याकूब पर एक और एक्शन लिया गया है. उनके अस्पताल को भी सीज कर दिया गया है.
याकूब कुरैशी का विवादों से रहा है गहरा नाता
उत्तर प्रदेश की राजनीति में याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है. याकून कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.