मृत्यु के बाद दसवें दिन रखा गया भोज कार्यक्रम, खाने के बाद 17 लोग हुए बीमार
Zee News
बिलासपुर में एक व्यक्ति की मौत के 10 दिन बाद भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के बाद 17 लोग बीमार हो गए जिनका कि इलाज चल रहा है. लेकिन उनमें से 7 की हालत गंभीर पाए जाने की स्थिति में दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में दशगात्र (Dashgatra) कार्यक्रम में कथित रूप से भोजन करने के बाद 17 लोग बीमार हो गए. बिलासपुर जिले के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के कोटा विकास खंड के अंतर्गत आमामुड़ा गांव में दशगात्र (मृत्यु के बाद दसवें दिन होने वाला कार्यक्रम) कार्यक्रम में कथित रूप से भोजन करने के बाद 17 ग्रामीण बीमार हो गए.
कोटा क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी तुलाराम भारद्वाज ने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमामुड़ा गांव में शनिवार को एक दशगात्र कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में भोजन के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. कार्यक्रम में भोजन के बाद कई लोगों ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. गांव में बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग का दल गांव पहुंचा और लोगों का उपचार किया गया.