'मुझे शराब पीने के लिए कहा, रात 1 बजे मेरा दरवाजा खटखटाया...', सुशील आनंद शुक्ला पर राधिका खेड़ा का आरोप
AajTak
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी पूरे मामले की जांच कर रही है और दीपक बैज ने मेरे सारे बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को राधिका खेड़ा अन्य नेताओं की मौजूदगी में मेरे कार्यालय में आईं. मैंने उनसे पवन खेड़ा के तय कार्यक्रम के बारे में पूछा.
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राधिका खेड़ा ने कहा है कि सुशील ने मुझे शराब ऑफर किया. रात एक बजे मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया. इन आरोपों पर सुशील आनंद शुक्ला ने जवाब दिया है. सुशील ने कहा कि मेरे खिलाफ बहुत सारे व्यक्तिगत आरोप लगाए गए हैं. राधिका खेड़ा ने कहा कि मैंने उन्हें शराब पीने के लिए कहा. मैं शराब नहीं पीता और न ही मेरे परिवार में कोई शराब पीता है, इसलिए मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं.
सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा के आरोपों का दिया जवाब कांग्रेस नेता ने राधिका खेड़ा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी सीमाएं लांघ चुकी हैं और बहुत नीचे गिर गयी है. शुक्ला ने कहा, खेड़ा ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने रात 1 बजे उनका दरवाजा खटखटाया. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मैं उस रात अंबिकापुर गया था. मैंने अपने केबिन में उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया. उन्हें कोई अपशब्द नहीं कहा. वहां हॉट टॉक जरूर हुई और इसी दौरान उन्होंने मेरी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. मैं उन्हें उस वीडियो को सार्वजनिक करने की चुनौती देता हूं.
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी पूरे मामले की जांच कर रही है और दीपक बैज ने मेरे सारे बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को राधिका खेड़ा अन्य नेताओं की मौजूदगी में मेरे कार्यालय में आईं. मैंने उनसे पवन खेड़ा के तय कार्यक्रम के बारे में पूछा. खेड़ा ने तब बताया कि उन्होंने सब कुछ खुद ही व्यवस्थित किया है. जिस पर मैंने आपत्ति जताई कि वह किसी भी चैनल को फॉलो नहीं करतीं. इसके बाद तीखी बहस हुई. लवली सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने यह योजना तैयार की थी.
शुक्ला ने खेड़ा को लेकर कहा कि वह AICC की ओर से नियुक्त मीडिया समन्वयक हैं. वह हमेशा हस्तक्षेप करती रहती थी. उनका आरोप गलत इरादे से किया गया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह मेरे खिलाफ साजिश है. क्योंकि मैं पीएम मोदी को जवाब देता था. वह नियमित रूप से यहां आती थीं और मैरियट में रुकती थीं. मैं ज्यादा कुछ बताना नहीं चाहता.
राम को लेकर कांग्रेस मुझसे नफरत करने लगी: राधिका खेड़ा कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा कि मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है, लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया. महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत 'रघुपति राघव राजा राम' से करते थे. मुझे असलियत तब पता चली जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मैंने अपने घर के दरवाजे पर 'जय श्री राम' का झंडा लगा दिया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी. जब भी मैंने तस्वीरें या वीडियो पोस्ट किए तो मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव चल रहे थे तो मैं अयोध्या क्यों गई?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.