'मुझे रोज स्कूल से घर लाते हैं...' लड़की ने Auto ड्राइवर को दिया ऐसा तोहफा, हुआ इमोशनल- VIDEO
AajTak
लड़की ने तोहफे में जो चीज दी, उसे देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए. वीडियो को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
एक लड़की ने ऑटो ड्राइवर को ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखकर वो काफी खुश हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंटेंट क्रिएटर जॉय ने ये वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बताती है कि ऑटो ड्राइवर रोज उसे स्कूल से घर लेकर आते हैं. इसलिए उसने उन्हें कुछ तोहफा देने का फैसला लिया. लड़की ने तोहफे में जो चीज दी, उसे देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए. जॉय ने ऑटो ड्राइवर को तोहफे में एक पानी की बोतल दी. उसने कहा कि ऑटो में एक प्लास्टिक की बोतल थी. जिसके बाद उसने स्टील की बोतल देने का फैसला लिया.
वीडियो में जॉय को ड्राइवर को तोहफा देते हुए देखा जा सकता है. वो इस तोहफे को पाकर खुश हो जाते हैं. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, 'ये ऑटो ड्राइवर मुझे रोज स्कूल से घर लाते हैं. मैं लंबे समय से इन्हें इस प्लास्टिक की बोतल के बजाए एक पानी की बोतल देने का सोच रही थी. आज लेबर डे है और आज मैंने तोहफे में एक पानी की बोतल दी है, जितना बेहतर मैं कर सकती थी.'
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cheerfulbong नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'उम्मीद करती हूं अंकल उससे पानी पिएं, क्योंकि ये लोग सब अच्छा अच्छा अपने बच्चों को दे देते हैं और खुद वो प्लास्टिक बोतल ही इस्तेमाल करते हैं. माता-पिता कड़ी मेहनत करते हैं, काश हम सब उनके लिए कुछ कर पाते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बोतल अंकल अपने बेटे या बेटी को दे देंगे और खुद वो प्लास्टिक वाली इस्तेमाल करेंगे.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.