'मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा, अगर...', मोतीनगर के रोड शो में केजरीवाल ने की अपील
AajTak
मोतीनगर के रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि अब ये लोग कह रहे हैं कि 20 दिन बाद मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. अब अगर आप लोग चाहते हो कि ऐसा ना हो तो 25 मई को AAP और INDIA ब्लॉक को वोट दे देना. उन्होंने नई दिल्ली से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में रोड शो किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली संसदीय सीट के मोती नगर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी ने मेरे लिये प्रार्थना की. आपके प्यार और ऊपर वाले की कृपा से ही आज मैं आपके बीच खड़ा हूं. अब ये लोग कह रहे हैं कि 20 दिन बाद मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. अब अगर आप लोग चाहते हो कि ऐसा ना हो, तो 25 मई को AAP और INDIA ब्लॉक को वोट दे देना.अगर आप लोगों ने झाड़ू पर बटन दबाया तो मुझे दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि उन्होंने नई दिल्ली से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में रोड शो किया.
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, मेरा क्या कसूर था. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के लिए काम किया, शायद इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेज दिया. मेरा गुनाह इतना है कि मैंने दिल्लीवालों के लिए मुफ़्त बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं दीं. मैंने महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा कराई. इसी गुनाह के लिए बीजेपी ने मुझे जेल में डाल दिया. मैंने 500 स्कूल बनवाए. आप केंद्र में बैठे हो, आपको को तो और 5 हज़ार स्कूल बनवाने थे, लेकिन उसकी जगह आपने मुझे जेल में डाल दिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी से दिल्लीवालों को मिलने वाली सुविधाएं देखी नहीं जा रही हैं.
सीएम केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि 400 सीट दे दो. ये लोग क्या करेंगे 400 सीटों का? असल में इनका मक़सद देश से आरक्षण, संविधान और चुनाव ख़त्म करना है. ये लोग भारत में रुस और उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही लाना चाहते हैं. जहां चुनाव ही नहीं होते. केवल एक ही व्यक्ति तानाशाही चलाता है.
केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद का लोग नाम तक नहीं जानते हैं, वह किसी का फ़ोन तक नहीं उठाती हैं, मिलने की तो बात ही छोड़ दीजिए. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगे.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.