मुंबई होर्डिंग हादसे के आरोपी पर पहले से हैं 23 केस, रेप समेत इन मामलों में है आरोपी, रसूख के चलते बचता रहा
AajTak
मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग क्रैश मामले में नया खुलासा हुआ है. होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे हाल ही में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को घाटकोपर में 100 फीट लंबा होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिर गया था.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जबकि 74 लोग घायल हैं. एनडीआरएफ ने बुधवार सुबह मलबे में दबे दो और शव निकाले हैं. सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फीट लंबा होर्डिंग गिर गया था. जांच में यह भी सामने आया है कि होर्डिंग क्रैश मामले के आरोपी भावेश भिंडे पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें रेप जैसा संगीन आरोप भी शामिल है. इस केस में उसे गिरफ्तार भी किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी का मालिक भावेश भिंडे फरार है. उसके खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिंडे को जनवरी में मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई.
2009 में विधानसभा चुनाव लड़ चुका भिंडे
पुलिस ने बताया कि एगो मीडिया के मालिक भिंडे ने 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरा था. हालांकि, चुनाव हार गया था. उसने हलफनामे में बताया था कि उसके खिलाफ मुंबई नगर निगम अधिनियम और परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 23 मामले दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि भिंडे का अच्छा खासा प्रभाव है. वो अपने रसूख के दम पर पुलिस से बचता रहा है. होर्डिंग हादसे के बाद भिंडे फरार है और उसका फोन बंद है.
यह भी पढ़ें: पहले चेन्नई, फिर पुणे, अब मुंबई... अवैध होर्डिंग कब-कब बने जानलेवा, इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार?
इन आरोपों में भी फंसा है भावेश भिंडे
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.