मुंबई: पेट्रोल पंप की वजह से गैस कटर का इस्तेमाल नहीं, 21 घंटे बाद भी रेस्क्यू में आ रही दिक्कत
AajTak
मुंबई में सोमवार को अचानक धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश की वजह से घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर विशाल होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप की वजह से टीम गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से वक्त लग रहा है.
मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को तेज हवाओं और बेमौसम बारिश के कारण एक विशाल बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए. बिलबोर्ड गिरने के लगभग 21 घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
मुंबई बिलबोर्ड गिरने के मामले में ताजा जानकारी साझा करते हुए एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट निखिल मुधोलकर ने बताया कि घटना स्थल पर गैसोलीन से चलने वाले कटर का उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि घटना स्थल एक पेट्रोल पंप है. इस लिए गैस कटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
अब तक 89 लोगों को किया रेस्क्यू: NDRF
मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि बिलबोर्ड के नीचे से अब तक 89 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 14 लोगों की मौत हो गई है और 75 लोग घायल हैं. सभी घायलों को मुंबई और पास के जिले ठाणे के छह अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं, 75 घायलों व्यक्तियों में से अब तक 32 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इनमें से पच्चीस लोगों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 4 लोक एमजे अस्पताल और तीन को जोगेश्वरी के एचबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएमसी अधिकारी के मुताबिक, राहत और बचाव ऑपरेशन में दो जेसीबी, दो गैस कटर टीम, 25 एम्बुलेंस के साथ दो हेवी ड्यूटी क्रेन और दो हाइड्रा क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 125 से अधिक कर्मचारी, 75 बीएमसी से संबंधित और 50 मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के कर्मचारी लगे हुए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.