मुंबई: क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर आए 8 लोग, कैफे मालिक से वसूल ले गए 25 लाख, एक कॉन्स्टेबल भी आरोपियों में शामिल
AajTak
माटुंगा इलाके में एक लोकप्रिय कैफे चलाने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले 6 लोग सायन अस्पताल के पास उसके घर आए थे. उन्होंने खुद को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से होने का दावा किया था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और एक सर्विंग कॉन्स्टेबल सहित 8 लोगों को फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर एक कैफे मालिक से 25 लाख रुपये लूटा है.
माटुंगा इलाके में एक लोकप्रिय कैफे चलाने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले 6 लोग सायन अस्पताल के पास उसके घर आए थे. उन्होंने खुद को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से होने का दावा किया था. आरोपियों ने कैफे मालिक को बताया कि उन्हें जानकारी थी कि उन्होंने मौजूदा चुनावों में इस्तेमाल के लिए घर पर काला धन रखा है.
'झूठे केस में फंसाने की धमकी...'
शिकायत में कहा गया है कि कैफे मालिक ने उन्हें बताया कि उसके पास केवल 25 लाख रुपये कैश हैं, जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन आरोपियों ने कैश जब्त कर लिया और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर चले गए.
यह भी पढ़ें: 'कॉशन मनी' के नाम पर फ्रॉड, रिटायर्ड इंजीनियर से ऐसे खाते में ट्रांसफर करा लिए 1 करोड़ 60 लाख
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित सायन पुलिस स्टेशन से संपर्क करने के बाद जांच शुरू हुई और एक वर्किंग पुलिस कॉन्स्टेबल और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित कुल आठ लोगों को मंगलवार और बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.