मुंबई: कोरोना के बाद अब मॉनसून का खतरा, डॉक्टरों ने इन बीमारियों से किया सचेत, बताए उपाय
AajTak
कोरोना की मार के बीच मुंबई के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है, वो है मॉनसून. मुंबई में बारिश के दौरान काफी दिक्कतें होती हैं, ऐसे में अब एक्सपर्ट्स को चिंता है कि कोरोना की मार के बीच बारिश के दौरान होने वाली बीमारियां मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
कोरोना की मार झेल चुकी मुंबई के हालात अब कुछ हदतक सुधर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आई है, हालांकि पाबंदियां अब भी जारी हैं. लेकिन अब मुंबई के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है, वो है मॉनसून. मुंबई में बारिश के दौरान काफी दिक्कतें होती हैं, ऐसे में अब एक्सपर्ट्स को चिंता है कि कोरोना की मार के बीच बारिश के दौरान होने वाली बीमारियां मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. बारिश के मौसम में होने वाली ऐसी ही मुश्किलों को लेकर बीएमसी के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेताया है. बीएमसी की हेल्थ ऑफिसर डॉ. मंगला गोमरे का कहना है कि अगर लोग बारिश के पानी के संपर्क में आएं, तो उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है. इस दौरान अगर बुखार या कुछ अन्य लक्षण आते हैं, तो वो लेप्टोस्पायरोसिस के संकेत हो सकते हैं. ये गंदे पानी से फैलता है, जिसमें सिरदर्द, बुखार, कंपन जैसे लक्षण होते हैं.मॉनसून में बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा... सीनियर फिजिशियन डॉ. आशीष तिवारी के मुताबिक, मॉनसून के दौरान कई तरह की बीमारी होती हैं, लेकिन जो सबसे अधिक देखने को मिलती हैं वो खांसी, ठंड, इन्फ्लूएंजा, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां हैं. इन सभी बीमारियों का मॉनसून के दौरान होना बढ़ जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मॉनसून के दौरान कई बीमारियां हवा से फैलती हैं, तो कई मच्छर और पानी की वजह से फैलती हैं. हवा के कारण ठंड, फ्लू आदि हो सकता है, तो वहीं मच्छर की वजह से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारी हो सकती हैं. रुका हुआ पानी या गंदा पानी ऐसी बीमारियों को बढ़ावा देता है. हैजा, टाइफाइड, पीलिया वो बीमारी हैं, जो पानी, खाने और गंदगी के कारण फैल सकती हैं. इस दौरान उल्टी होना, आंखों का पीला होना जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें, तो इन सभी बीमारियों में जो कॉमन है, वह बुखार है. ऐसे में कोविड के वक्त में बुखार को लेकर ध्यान रखना होगा और तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना है, ऐसा ही डॉक्टर्स को भी करना होगा उन्हें बुखार के वक्त कोविड के अलावा अन्य बीमारियों को भी ध्यान में रखना होगा. कैसे किया जा सकता है बचाव? इन बीमारियों से बचने को लेकर भी एक्सपर्ट्स ने उपाय बताए हैं, जिसमें नाक और मुंह को ढके रखना, खासकर छींक और खांसी के वक्त. मास्क को इस्तेमाल, सफाई का ध्यान रखना. साफ पीने का पानी पीना, अपने आसपास पानी को ठहरने ना देना.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.