मिसाइलों ने यूं किया स्पेस से धरती को 'कैद', नार्थ कोरिया से आई तस्वीर से डरी दुनिया
Zee News
नार्थ कोरिया की यह तस्वीर थी, अंतरिक्ष से ली गई धरती की तस्वीर और यह तस्वीर जिस कैमरे से खींची गई थी वह एक मिसाइल के वारहेड पर लगा था.
लंदन: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की ताकत में इजाफा हो गया है. दरअसल नार्थ कोरिया से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया के डरा दिया है क्योंकि यह तस्वीर थी, अंतरिक्ष से ली गई धरती की तस्वीर और यह तस्वीर जिस कैमरे से खींची गई थी वह एक मिसाइल के वारहेड पर लगा था. इसका मतलब यह है कि किम जोंग की मिसाइलें न सिर्फ स्पेस तक पहुंच सकती हैं, बल्कि धरती के किसी हिस्से को निशाना बना सकती हैं.
1998 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच दक्षिण कोरियाई और जापानी अधिकारियों ने बताया कि ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल रविवार को समुद्र में उतरने से पहले 1,242 मील (1998 किलोमीटर) की ऊंचाई तक पहुंच गई थी. इसे वर्षों में हुआ सबसे बड़ा मिसाइल प्रक्षेपण कहा जा रहा है. अब इस प्रक्षेपण के बाद स्पेस से आईं तस्वीरें नार्थ कोरिया की बढ़ती ताकत की कहानी कह रही है. ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल को कथित तौर पर रविवार को लॉन्च किया गया था. उत्तर कोरिया की राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने मिसाइल के वारहेड पर लगे कैमरे से ली गई तस्वीरों का एक सेट जारी किया.