
'मिशन रानीगंज' को बुकिंग में मिला 'सेल्फी' से भी ठंडा रिस्पॉन्स, अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप बनेगी उनकी नई फिल्म?
AajTak
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन के लिए फिल्म को जनता से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो अच्छा नहीं है. 'मिशन रानीगंज' की बुकिंग बहुत ठंडी है और ये अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल होती दिख रही है. मगर फिर भी फिल्म के पास एक मौका है.
'OMG 2' की कामयाबी के बाद ये लगा कि अक्षय कुमार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए जनता फिर से एक्साइटेड है. आज अक्षय की नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसे जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
'रियल लाइफ घटनाओं' पर बेस्ड अक्षय कुमार की फिल्में थिएटर्स में अच्छा बिजनेस करती रही हैं. 'मिशन रानीगंज' भी एक रियल घटना पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर बेस्ड है जिन्होंने कोयले की खदान में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी.
'मिशन रानीगंज' में अक्षय इन्हीं जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन अक्षय के स्टारडम के हिसाब से शुरू से ही इस फिल्म को लेकर वैसा मजेदार माहौल नहीं था, जैसा उनकी फिल्मों के लिए होता है. अब ये फिल्म थिएटर्स में तो पहुंच चुकी है, लेकिन पहले दिन का इसका बिजनेस बहुत दमदार होता नहीं नजर आ रहा.
'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग इसी हफ्ते शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पूरा हफ्ता बीत जाने के बाद भी नेशनल चेन्स में 'मिशन रानीगंज' के करीब 7 हजार ही टिकट बुक हुए हैं. जबकि सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म के लिए सिर्फ 36 हजार से कुछ ज्यादा ही टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से 'मिशन रानीगंज' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से भी कम है.
पहले दिन फीकी होगी 'मिशन रानीगंज' की शुरुआत नेशनल चेन्स में 'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग, अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'सेल्फी' से भी कम है. अक्षय और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' के लिए रिलीज से पहले तक 16 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके थे. जबकि 'मिशन रानीगंज' के लिए ये आंकड़ा 7 के करीब ही है.
एडवांस बुकिंग का ट्रेंड कहता है कि 'मिशन रानीगंज' पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की बुकिंग भले बहुत सॉलिड नहीं है, लेकिन इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अगर पहले दिन फिल्म को जनता से जमकर तारीफ मिलनी शुरू होती है, तो दोपहर और शाम के शोज में 'मिशन रानीगंज' की कमाई बेहतर हो सकती है. फिर भी अक्षय की फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा थोड़ा दूर रहेगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.