मिल्खा सिंह को देखने के लिए आगरा में उमड़ा था हुजूम, इस भावुक संबोधन ने जीत लिया था सभी का दिल
Zee News
उन्होंने कहा कि जिन देशों को ओलंपिक में अधिक पदक मिलते हैं, माना जाता है कि उन देशों में तरक्की हो रही है.
आगरा: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे फ्लाइंग सिख के नाम से दुनिया भर में मशहूर मिल्खा सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके निधन से देश और दुनिया के खेल प्रेमियों में शोक की लहर है. लोग उनके किस्सों को याद कर भावुक हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आगरा का भी है, जहां उन्हें करीब से देखने वाले लोग याद कर भावुक हो गए. मिल्खा सिंह को चाहने वाले देश-दुनिया में हैं. वहां जहां जाते उन्हें देखने के लिए लोगों हुजूम उमड़ पड़ता. कुछ ऐसा ही नजारा आगरा में 15 फरवरी, 2016 को देखने को मिला. जब मिल्खा सिंह सिकंदरा स्थित अकबर टूम (मकबरा) में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का शुभारंभ करने ताजनगरी आए. उन्हें देखने के लिए स्मारक परिसर खचाखच भर गया. जहां मिल्खा सिंह के भावुक संबोधन ने सबका दिल जीत लिया.More Related News