मास्क, RTPCR टेस्ट... क्या पाबंदियों का दौर फिर लौटेगा? जानिए कोरोना पर सरकार का क्या है प्लान
AajTak
कोरोना के अचानक केस बढ़ने से हर कोई टेंशन में है. हालांकि, सरकार ने तैयारियों को परखने के लिए राज्यों सरकारों से संपर्क किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को मॉक ड्रिल भी करते रहने की सलाह दी है. हालांकि, अभी तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. हवाई अड्डों पर भी यात्रियों के लिए अनिवार्य RTPCR टेस्ट के आदेश जारी करने की भी संभावना नहीं है.
देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर केंद्र सरकार ने एहतियात बरतने की सलाह दी है. हालांकि, सरकार अभी सख्ती के मूड़ में नहीं है. यही वजह है कि सरकार ने जिन राज्यों में मरीज मिले हैं, वहां सिर्फ टेस्टिंग बढ़ाने और जरूरी सावधानी पर जोर दिया है. शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि सर्दियों में मामले बढ़ेंगे. आमतौर पर सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ने लगते हैं. अभी तक किसी मरीज को गंभीर समस्या नहीं हुई है. होम आइसोलेशन में रहकर लोग ठीक हो रहे हैं.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मरीज बढ़े हैं और मरीजों की जान गई है- वो चिंताजनक है. आंकड़े कहते हैं कि पिछले ढाई हफ्ते में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है. आने वाले दिनों में क्रिसमिस और फिर नया साल आ रहा है. ऐसे में लोग बाहर घूमने के लिए निकलेंगे.
'ना मास्क लगाना अनिवार्य, ना एडवाइजरी'
सूत्र बताते हैं कि सरकार की तरफ से अभी तक कोरोना की तीसरी डोज या यात्रा पर कोई प्रतिबंध अथवा कोई एडवाइजरी नहीं दी गई है. यहां तक कि देश में मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं है. कोरोना का JN.1 सब वैरिएंट है. वायरस की गंभीर बीमारी पैदा करने की क्षमता कम हो गई है.
'एयरपोर्ट पर अभी कोरोना टेस्ट अनिवार्य नहीं'
शीर्ष सूत्र यह भी कहते हैं कि देश के एयरपोर्ट्स पर भी RTPCR टेस्ट अनिवार्य किए जाने की संभावना नहीं है. मरीज कुछ ही राज्यों में मिल रहे हैं. अभी फेस मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर भी जोर नहीं दिया जा रहा है. मौसम की वजह से बीमारी में बढ़ोतरी हो रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.