
मालदीव ने भारत से गिफ्ट में मिले डोर्नियर और हेलीकॉप्टरों के साथ मेडिकल इवेकुएशन शुरू किया, राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिया धन्यवाद
AajTak
मालदीव ने भारत से गिफ्ट में मिले डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल मेडिकल इवेकुएशन के लिए फिर से शुरू कर दिया है. चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से नागरिक विमानन कर्मियों के साथ मेडिकल इवेकुएशन सेवाओं को फिर से शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए भारत को धन्यवाद दिया है.
मालदीव ने भारत से गिफ्ट में मिले डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल मेडिकल इवेकुएशन के लिए फिर से शुरू कर दिया है. चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से नागरिक विमानन कर्मियों के साथ मेडिकल इवेकुएशन सेवाओं को फिर से शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए भारत को धन्यवाद दिया है.
मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) ने स्थानीय मीडिया को बताया कि डोर्नियर फ्लाइट और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से मेडिकल इवेकुएशन का प्रावधान फिर से शुरू हो गया है. MNDF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दो मेडिकल इमरजेंसी स्थितियां शुक्रवार रात सामने आईं.
डोर्नियर विमान और हेलीकॉप्टरों को पहले भारतीय सैन्य कर्मियों द्वारा संचालित किया जाता था और पिछले नवंबर में राष्ट्रपति मुइज्जू के शपथ लेने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.
इस वर्ष फरवरी में भारत और मालदीव के बीच हुए समझौते के अनुसार, सभी भारतीय सैन्यकर्मियों को 10 मई तक बैचों में वापस लौटना था और भारत ने अपना वादा निभाया. सैन्यकर्मियों की जगह नागरिकों को लाया गया, क्योंकि भारत ने कुछ साल पहले मालदीव को उपहार में दिए गए डोर्नियर विमान और हेलीकॉप्टर वापस नहीं लिए.
समाचार पोर्टल अधधु डॉट कॉम ने कहा कि डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए हनीमाधू में भारतीय और हेलीकॉप्टर को संचालित करने के लिए लामू कधु और सीनू गान में भारतीय तैनात हैं. कुल 76 भारतीय इन द्वीपों पर तैनात हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.