
'मारियुपोल को बचाना असंभव है...', रूसी हमलों के बीच बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
AajTak
लंबे समय से रूसी हमलों से जूझ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हमारे लिए टैंक और विमानों के बिना मारियुपोल को बचाना असंभव है. उन्होंने कहा- यूक्रेन रूसी मिसाइलों को शॉटगन और मशीनगनों से नहीं मार सकता.
रूस के हमले से जूझ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अतिरिक्त टैंकों, विमानों के बिना मारियुपोल को बचाना असंभव है. यूक्रेन रूसी मिसाइलों को शॉटगन और मशीनगनों से नहीं मार सकता. इसलिए हम आवश्यक हथियारों के लिए बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं. अपने संबोधन में उन्होंने ये भी कहा- "यूरो-अटलांटिक समुदाय का नेतृत्व कौन कर रहा है? क्या येअभी भी मास्को है?"
आगे जेलेंस्की ने कहा कि अगर यूक्रेन को विमान नहीं मिलते हैं तो रूस पड़ोसियों को धमकी दे सकता है. पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वो निराश हैं कि यूक्रेन को पोलिश मिग -29 जेट नहीं मिला है.
गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के तमाम अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद यूक्रेन पर रूस के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो सप्ताह पहली ही यहां एक थिएटर पर बमबारी हुई थी. यहां सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई है.
'बात करने का समय आ गया है'
इस हमले के बाद जेलेंस्की ने चेतावनी भरे स्वर में कहा था- मैं चाहता हूं कि अब हर कोई मेरी बात सुने, खासकर मॉस्को में. शांति पर सार्थक बातचीत हो, रूस के लिए अपनी गलतियों से होने वाले नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है. अब मिलने और बात करने का समय आ गया है. यह यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय बहाल करने का समय है. अन्यथा, रूस का नुकसान इतना बड़ा होगा कि कई पीढ़ियां उसे सुधार नहीं पाएंगी.
बाइडेन का पुतिन पर जबरदस्त प्रहार

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.