'माफ कर दो, पहली बार इस काम विच फंस गई...', पुलिस से बोली 60 साल की महिला
AajTak
कपूरथला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को पकड़ा है. इसमें 60 साल की एक महिला भी है. पकड़े जाने पर महिला ने अपने बचाव में अजीबो-गरीब बता कही.उसने पुलिस से कहा कि मेनू माफ कर दो, पहली बार इस काम विच फंस गई.
नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में कपूरथला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को पकड़ा है. इसमें 60 साल की एक महिला भी है. पति की मौत के बाद वो इस धंधे से जुड़ी. पकड़े जाने पर महिला ने अपने बचाव में अजीबो-गरीब बता कही.
दरअसल, नशा तस्करों के संबंध में इनपुट मिलने पर कपूरथला पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान राज कौर नाम की एक महिला के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की. इसके साथ ही दो अन्य युवकों को भी पकड़ा. इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन और 16000 रुपये (ड्रग मनी) मिले.
नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे ये लोग
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन दोनों युवकों के खिलाफ पहले से 6 एफआईआर दर्ज हैं. इनका एक अन्य भाई भी ड्रग तस्करी करता है. एसएसपी के मुताबिक, उसकी सारी प्रॉपर्टी सरकार ने जब्त कर ली है. फिर भी ये लोग नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं.
'मैं पहली बार इस काम विच फंस गई'
वहीं, नशा तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला के संबंध में एसएसपी ने बताया कि पहले इस महिला का बेटा भी नशा बेचने का काम करता था. उसके जेल जाने के बाद महिला भी इसी काम में लग गई. वहीं, महिला ने पुलिस से कहा, "मेनू माफ कर दो, मैं पहली बार इस काम विच फंस गई".
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.