माता वैष्णो देवी जा रहे हैं तो Pay Attention! भक्तों की यात्रा हो सकती है बाधित, जानें- क्या है मामला
Zee News
Mata Vaishno Devi Katra Protest: माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना को स्थानीय व्यापारियों द्वारा कटरा में 72 घंटे की नाकेबंदी का सामना करना पड़ रहा है. वह इस योजना के खिलाफ काम बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Jammu Katra News: जम्मू क्षेत्र में माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना को लेकर विरोध चल रहा है. 25 दिसंबर से कटरा में 72 घंटे की नाकेबंदी चल रही है. इस दौरान दुकानदारों और टट्टू वालों सहित स्थानीय व्यवसायियों ने श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बंद में शामिल होकर विरोध के दौरान शहर में सभी गतिविधियों को निलंबित करने की कसम खाई. उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.
More Related News