मां हाउस वाइफ, पिता करते हैं प्राइवेट जॉब; गांव की लड़की लगातार 2 बार UPSC पास कर बनी IAS
Zee News
हरियाणा के गुरुग्राम के बसई गांव की रहने वाली ममता यादव (Mamta Yadav) के पिता अशोक यादव एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी मां सरोज यादव हाउस वाइफ हैं. 24 साल की ममता ने लगातार दूसरी बार यूपीएससी एग्जाम पास किया और आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पिछले महीने सिविल सेवा एग्जाम 2020 (CSE Exam 2020) के रिजल्ट की घोषणा की थी, जिसमें हरियाणा की रहने वाली ममता यादव (Mamta Yadav) ने सफलता हासिल की. 24 साल की ममता यादव अपने पूरे गांव में आईएएस अधिकारी बनने वाली पहली महिला बन गईं.
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) में ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल करना ममता यादव (Mamta Yadav) के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और ऑल इंडिया में 556वीं रैंक हासिल की थी. चयनित होने के बाद उन्होंने भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के लिए ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन इससे संतुष्ट नहीं हुईं. इसलिए उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार ऑल इंडिया में 5वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?