मां ने बेटी को 10 महीने पहले घर में दफनाया, सऊदी में रह रहे पिता के E-mail से खुला राज
AajTak
पुलिस के मुताबिक, 7 जून को सऊदी अरब में रह रहे ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में ई-मेल पर शिकायत दी थी. जिसमें ताहिर ने अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या का शक जताया था. ताहिर ने ई-मेल में लिखा था कि जब भी वह अपनी पत्नी से अपनी बेटी प्रवीणा से बात कराने के लिए कहता है, तो वह बहाने बनाती है और बात नहीं कराती है.
फरीदाबाद के गांव धौज में 10 महीने पहले घर में दफनाए गए लड़की के कंकाल को पुलिस ने बरामद किया है. सऊदी अरब में रह रहे लड़की के पिता की ओर से ई-मेल पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. 7 जून को पुलिस कमिश्नर को मिले ई-मेल पर पुलिस ने मामले की जांच की और हत्या की खबर की पुष्टि होने पर मृतक की मां से पूछताछ की.
थाना धौज के प्रभारी ने बताया कि 7 जून को सऊदी अरब में रह रहे ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में ई-मेल पर शिकायत दी थी. जिसमें ताहिर ने अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या का शक जताया था. ताहिर ने ई-मेल में लिखा था कि जब भी वह अपनी पत्नी से अपनी बेटी प्रवीणा से बात कराने के लिए कहता है, तो वह बहाने बनाती है और बात नहीं कराती है.
ये भी पढ़ें- बेटी की शादी से किया इनकार, ईद के दिन शख्स ने घर आकर लड़की के पिता को मार डाला
पुलिस ने ताहिर की पत्नी हनीफा से की पूछताछ
थाना धौज के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने ताहिर की पत्नी हनीफा से पूछताछ की, तो हनीफा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई थी और बाद में वापस आ गई. लेकिन इसके बाद वह शर्मिंदगी महसूस कर रही थी. इसके चलते उसने फांसी लगा ली और बदनामी से बचने के लिए उन्होंने उसे घर में ही दफना दिया.
'जांच में लड़की की हत्या करने का कोई सबूत नहीं'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.