
मां अपने बच्चों को दूर कर लेती हैं... टैटू गर्ल ने ऐसा हुलिया बना लिया कि हर कोई डरता है
AajTak
एक महिला का 90 प्रतिशत शरीर टैटू से ढंका हुआ है. इनके आस-पास भी माता-पिता अपने बच्चों को फटकने तक नहीं देते हैं. इस महिला ने टैटू को लेकर अपनी दिवानगी और पूरे शरीर पर टैटू गुदवाने के बाद उनके प्रति लोगों के नजरिये को लेकर अपना अनुभव साझा किया.
दो बच्चों की मां कायला ने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाया है. इस वजह से वो जहां भी जाती हैं, चर्चा का केंद्र बन जाती हैं. अपनी इन्हीं अनुभवों को उन्होंने साझा किया है कि लोग उनकी इस आदत और पूरे शरीर पर टैटू को लेकर क्या सोचते हैं और क्या नजरिया रखते हैं.
कायला ने बताया कि वह और उनके पार्टनर उनके टैटू को पसंद करते हैं, बाकी लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते हैं. कायला, जो खुद को टैटू की दीवानी कहती हैं, अब तक अपने शरीर पर करीब $3,30,000 (लगभग ₹2.7 करोड़) खर्च कर चुकी हैं. उनके शरीर का लगभग 90% हिस्सा टैटू से ढका हुआ है. हालांकि, उन्हें अपने इस फैसले के लिए कड़े फैसलों का सामना करना पड़ा है. कुछ लोग उन्हें 'सर्कस का अजीबोगरीब पात्र' तक कह देते हैं.
बचपन की कड़ी परवरिश इलिनॉइस में रहने वाली कायला ने हाल ही में Truly TV के यूट्यूब चैनल पर अपनी कहानी बताई. उन्होंने बताया कि उनका पालन-पोषण एक रूढ़िवादी मोर्मन चर्च में हुआ था, जहां जीवन के नियम काफी सख्त थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत सख्त माहौल था, मुझे खुद को कपड़ों या लुक्स के जरिए व्यक्त करने की अनुमति नहीं थी.
जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, उन्होंने खुद को एक्सप्रेस करना शुरू किया और टैटू बनवाना उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया. अब वह हफ्ते में दो बार टैटू बनवाने जाती हैं.
टैटू की वजह से सहना होता है भेदभाव कायला ने बताया कि टैटू के कारण उन्हें और उनके पार्टनर वैंपिरो, जो खुद भी टैटू से ढके हुए हैं, को भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ फेस टैटू की वजह से रेस्त्रां से बाहर निकाल दिया गया है. इससे पहले कि मैं कुछ बोलूं, लोग हमें खराब माता-पिता मान लेते हैं. हालांकि, कायला ने जोर देकर कहा कि हम बाकी लोगों की तरह ही बिल्कुल सामान्य हैं.
सोशल मीडिया पर झेलनी होती है ऑनलाइन ट्रोलिंग कायला को सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. उन्होंने बताया कि सबसे आम टिप्पणी यह होती है कि - तुम इतनी खूबसूरत थीं, जब तक तुमने खुद को टैटू से खराब नहीं कर लिया. हालांकि, वह इन आलोचनाओं को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने कहा कि यह सब मेरे लिए नहीं है, मुझे यह लुक पसंद है.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.