महुआ मोइत्रा को सांसद पद से हटाने के पक्ष में कांग्रेस MP समेत कमेटी के 6 सदस्य, 4 ने जताया विरोध
AajTak
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाए थे. कहा गया था कि महुआ ने व्यापारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. इसके बदले व्यापारी से उनको गिफ्ट्स मिले थे.
कैश फॉर क्वेरी केस में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट को समिति ने अडॉप्ट कर लिया है. गुरुवार को समिति की बैठक में प्रस्ताव के पक्ष में 6 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 4 वोट पड़े. बता दें कि कमेटी ने महुआ मोइत्रा की सांसदी छीनने का प्रस्ताव रखा है.
कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने रिपोर्ट को अडॉप्ट करने के पक्ष में वोट किया है. परनीत पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के पक्ष में कौन- 1. कमेटी के चीफ विनोद सोनकर (बीजेपी) 2. सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी सांसद) 3. हेमंत गोडसे (शिवसेना) 4. परिणति कौर (कांग्रेस) 5. अपराजिता सारंगी (बीजेपी) 6. राजदीप रॉय (बीजेपी)
इसके अलावा चार सांसदों ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के विरोध में वोट किया. इसमें शामिल सदस्यों के नाम देखिए-
1. दानिश अली (बहुजन समाज पार्टी) 2. वी वैथिलिंगम (कांग्रेस, पुडुचेरी से सांसद) 3. पी आर नटराजन (CPIM) 4. गिरिधारी यादव (JDU)
प्रस्ताव पास होने के बाद इसका विरोध भी हुआ. कांग्रेस सांसद वी वैथिलिंगम ने कहा, 'ये प्रस्ताव कमेटी द्वारा बिना किसी चर्चा के पास हुआ है. सभी फैसले एकतरफा थे. ड्राफ्ट प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.