महिला ने कैंसिल की राइड तो बौखला उठा Cab Driver, भेजने लगा Obscene Video
Zee News
मुंबई पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, उस पर महिला पैसेंजर को अश्लील वीडियो-मैसेज भेजने का आरोप है. महिला ने राइड कैंसिल कर दी थी, जिसके बाद से आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा था. पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया है.
मुंबई: कैब (Cab) में सफर करने वालों का ड्राइवर (Driver) से विवाद आम बात है. कभी पैसेंजर्स ज्यादा रियेक्ट कर जाते हैं, तो कभी ड्राइवर छोटी सी बात पर बवाल मचा देते हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कैब ड्राइवर ने राइड कैंसिल होने पर महिला को परेशान कर डाला. आरोपी इस बात से इतना बौखला गया कि उसने महिला को अश्लील वीडियो भेज दिए. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस (Police) ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने पति और ससुर के लिए कैब (Cab) बुक की थी, लेकिन कार का एसी खराब होने के कारण उसने राइड कैंसिल कर दी. अगले दिन से महिला और उसके पति को अलग-अलग नंबर से धमकियां और अश्लील वीडियो और मैसेज आने लगे. इसके बाद महिला ने एलटी मार्ग पुलिस से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई.