महिला का रेलवे ट्रैक पर कट गया पैर, रिवर्स में ट्रेन चलाकर लोको पायलट ने बचाई जान
AajTak
मुंबई में एक महिला की जिंदगी बचाने के लिए लोकल ट्रेन को पीछे करना पड़ा. तब जाकर उसकी जान बच पाई. हालांकि, हादसे में महिला के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि स्टेशन में ट्रेन प्रवेश करते ही महिला फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई. तक तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर चुकी थी.
मुंबई के बेलापुर स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और स्टेशन के बीच से होती हुई पटरी के बीचोंबीच पहुंच गई. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे चलाकर ले गए. तब जाकर महिला को निकाला गया और उसकी जान बच पाई.
मिली जानकारी के अनुसार पनवेल से ठाणे जाते समय बेलापुर सीबीडी रेलवे स्टेशन ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. इसी बीच ट्रेन का पहला महिला कोच उनके पास से गुजर गया. इससे यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. तभी रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को पीछे हटवाया. तब जाकर महिला की जान बच पाई. लेकिन महिला के दोनों पैर नहीं बचाये जा सके.
महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन बताया जाता है कि पनवेल से ठाणे जाने वाली ट्रेन बेलापुर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी. वहां ट्रेन के इंतजार में एक महिला खड़ी थी. जब ट्रेन आ रही थी तो 50 वर्षीय एक महिला फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. तब तक ट्रेन अंदर घुस चुकी थी और महिाल के ऊपर से गुजर गई.
अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज जब तक महिला बचने के लिए कुछ कर पाती, तब तक ट्रेन उनके दोनों पैर को रौंदते हुए गुजर गई थी. इसके बाद महिला को बचाने के लिए ट्रेन को पीछे किया गया. बाद में घायल अवस्था में महिला को पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.