
महाशिवरात्रि में मीट पर बवाल: वायरल वीडियो पर दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, जांच शुरू
AajTak
आरोप है कि ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्यों ने महिला छात्र के बाल खींचे और उन पर हमला किया. SFI (Student's Federation of India) के मुताबिक, नॉनवेज खा रहे छात्रों के साथ छात्र संगठन ABVP के सदस्यों ने मारपीट की है. छात्रा के शिकायत करने पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
Delhi South Asian University Viral Video: दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की कैंटीन में महाशिवरात्रि के दिन खाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक महिला छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई जब यूनिवर्सिटी की कैंटीन में नॉन वेज परोसे जाने को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच बहस और हाथापाई हुई.
आरोप है कि ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्यों ने महिला छात्र के बाल खींचे और उन पर हमला किया. SFI (Student's Federation of India) के मुताबिक, नॉनवेज खा रहे छात्रों के साथ छात्र संगठन ABVP के सदस्यों ने मारपीट की है. छात्रा के शिकायत करने पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाम पौन चार बजे एक छात्रा ने हंगामे की सूचना दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो माहौल शांत हो चुका था और किसी ने भी औपचारिक शिकायत नहीं की. दिल्ली पुलिस ने अपनी ओर से कहा, “पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि कोई झगड़ा नहीं हो रहा था. स्थिति अब शांत है और कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. कॉलेज प्रशासन द्वारा आंतरिक जांच की जा रही है.”
हालांकि, इस घटना का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्टूडेंट यूनियन एसएफआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने महिला छात्रा पर हमला किया. दूसरी ओर, जिन छात्रों को एबीवीपी का सदस्य बताया गया, उन्होंने कहा कि कैंपस में कोई संगठन नहीं है और झगड़ा नॉन-वेज खाने को लेकर हुआ है.आरोप है कि एक छात्र ने मछली उन पर फेंकी, जिससे विवाद शुरू हुआ. यूनिवर्सिटी के छात्र अंशुल शर्मा ने कहा, “हमने आपसी विवाद को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन यह बढ़ता चला गया.” वहीं, एक अन्य छात्र सुदीप्तो ने कहा, “कुछ छात्र जबरन मछली हटाने की कोशिश कर रहे थे और बदसलूकी कर रहे थे.”
विश्वविद्यालय ने इस घटना पर क्या कहा?
इस घटना पर विश्वविद्यालय के पीआरओ ने कहा, “कुछ छात्रों के बीच संघर्ष हुआ है और इस मामले की जांच की जा रही है. उचित कदम उठाए जाएंगे.” इस पूरे मामले में दोनों छात्र गुट खुद को पीड़ित बता रहे हैं. आगे की जांच में क्या सच सामने आएगा, यह देखना होगा.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.