महाराष्ट्र: NCP विधायक जयंत पाटिल सस्पेंड, स्पीकर पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल का आरोप
AajTak
महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक जयंत पाटिल को विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने उनके खिलाफ सस्पेंशन प्रस्ताव पेश किया था.
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष और विधायक जयंत पाटिल को विधानसभा से शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
एनसीपी विधायक जयंत पाटिल की राहुल नार्वेकर के खिलाफ टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया. एनसीपी विधायक के खिलाफ ये प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया.
एनसीपी नेता जयंत पाटिल 30 साल से अधिक समय से सदन के सदस्य हैं. उनके मुंबई और नागपुर विधानसभा के दोनों परिसरों में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. सोमवार से शुरू हुआ राज्य विधानसभा का सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा.
कौन हैं जयंत पाटिल?
जयंत राजाराम पाटिल 3 दशकों से अधिक समय से महाराष्ट्र विधानसभा में इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह उद्धव ठाकरे मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले वे ग्रामीण विकास मंत्री, वित्त मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री रह चुके हैं.
पाटिल ने 1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर सांगली जिले के वालवा से चुनाव लड़ा. तब से, उन्होंने इस्लामपुर-वालवा निर्वाचन क्षेत्र का 7 बार प्रतिनिधित्व किया है. यानी वह 30 से अधिक वर्षों से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बने हुए हैं. जयंत पाटिल 39 साल की उम्र में अपना पहला बजट पेश करते हुए महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने. उन्होंने लगातार 10 बार महाराष्ट्र सरकार का बजट पेश किया, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.