महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 4205 मामले, 3 की मौत
AajTak
देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 4205 नए मामले सामने आ गए हैं. कल के मुकाबले में ये आंकड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 4205 नए मामले सामने आ गए हैं. कल के मुकाबले में ये आंकड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
चिंता का विषय ये है कि भी एक मरीज BA.5 वैरिएंट से संक्रमित मिली है. वे 19 जून को कोरोना पॉजिटिव निकली थीं, जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद वे BA.5 वैरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं. वैसे मामले जरूर ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी मरीज में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं. अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या भी कम चल रही है.
महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. वहां पर पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले हजार पार चल रहे हैं. कल तो आंकड़ा 2 हजार के करीब भी पहुंच गया था. ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट को इस तेजी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के और करीब पहुंच गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.