महाकुंभ में पहुंचे महज 15 साल के नागा बाबा, बताया संन्यास का कारण
AajTak
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक 15 वर्षीय नागा साधु की कहानी सामने आई है. इस युवा साधु को महज 6 महीने की उम्र में उसके माता-पिता ने धूनी पर चढ़ा दिया था यानी साधुओं को दान कर दिया था. तब से वह साधुओं की संगत में है. इस अनोखे जीवन की कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है.
More Related News
भारत में भी इस वायरस की एंट्री हो गई. अब तक भारत में HMPV के 7 मामले सामने आ चुके हैं. हर तरफ अब इस नए वायरस का डर फैल रहा है. अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और ये संक्रमण सर्दियों में फैलने वाली सामान्य परेशानियों जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम जैसा ही है. ऐसे में ये जानना काफी जरूरी है कि आखिर ये वायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और हमें कितना डरने की ज़रूरत है. तो आइए जानते हैं HMPV के बारे में सबकुछ.