
महाकुंभ में अब मोनालिसा के बाद उसकी 'बहन' हुई वायरल, वीडियो में आकर बताया सच
AajTak
प्रयागराज के महाकुंभ में 16 साल की मोनालिसा भोसले इन दिनों चर्चाओं में हैं. अपने परिवार के साथ माला बेचने आई मोनालिसा इतनी मशहूर हो गईं कि मेले में उनका बिजनेस करना मुश्किल हो गया. मोनालिसा की लोकप्रियता के बीच अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि लोग मोनालिसा की बहन को भी मोनालिसा समझकर उनके पीछे पड़ गए.
प्रयागराज के महाकुंभ में 16 साल की मोनालिसा भोसले इन दिनों चर्चाओं में हैं. अपने परिवार के साथ माला बेचने आई मोनालिसा इतनी मशहूर हो गईं कि मेले में उनका बिजनेस करना मुश्किल हो गया. मोनालिसा की लोकप्रियता के बीच अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि लोग मोनालिसा की बहन को भी मोनालिसा समझकर उनके पीछे पड़ गए.
प्रयागराज के महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा भोसले ने अपनी बहन शिखा के साथ मिलकर एक वीडियो में सच्चाई बताई. इस वीडियो में मोनालिसा और शिखा दोनों ने बताया की लोग अक्सर शिखा को भी मोनालिसा समझ लेते हैं.
25 सेकंड के इस वीडियो में शिखा कहती हैं की जब भी मैं माला बेचने जाती हूं, लोग मुझे मोनालिसा समझते हैं. लेकिन मैं उनकी बहन हूं, मोनालिसा के काका की लड़की हूं. इस वीडियो को @MonalisaIndb नाम के अकाउंट से X पर पोस्ट किया गया. कैप्शन में लिखा-मेरी बहन शिखा और मैं एक जैसे दिखते हैं, आपको क्या लगता है?
देखें वायरल वीडियो
इसी तरह एक और वीडियो वायरल हुआ

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.