महंगाई पर आंदोलन को मिथ्या कहना लोकनायक राम का अपमान, प्रियंका वाड्रा का अमित शाह को जवाब
AajTak
गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम कांग्रेस के आंदोलन को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोधी बताया था. शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने ये विरोध-प्रदर्शन महंगाई या फिर बेरोजगारी के खिलाफ नहीं किया है, बल्कि आज ही के दिन राम जन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ था, ऐसे में इसके विरोध में कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के महंगाई पर प्रदर्शन के बीच राजनीति गरमा गई है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है. प्रियंका ने कहा है कि महंगाई पर आंदोलन को मिथ्या कहना लोकनायक राम का अपमान होगा. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि देशभर के गरीबों और मध्य वर्ग के ऊपर पड़ रही महंगाई की मार के खिलाफ लड़ना जन अनुरागी भगवान राम का दिखाया रास्ता है.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम कांग्रेस के आंदोलन को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोधी बताया था. शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने ये विरोध-प्रदर्शन महंगाई या फिर बेरोजगारी के खिलाफ नहीं किया है, बल्कि आज ही के दिन राम जन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ था, ऐसे में इसके विरोध में कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया.
प्रियंका ने पहले राम को स्मरण किया
देर शाम प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सबसे पहले श्रीराम को स्मरण किया और कहा- 'भये प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी, हर्षित महतारी, मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी. करुणा सुख सागर, सब गुन आगर, जेहि गावहिं श्रुति संता, सो मम हित लागी, जन अनुरागी प्रकट भये श्रीकंता.'
फिर गृह मंत्री पर किया पलटवार
प्रियंका ने पलटवार किया और कहा- 'देशभर के गरीबों और मध्य वर्ग के ऊपर पड़ रही महंगाई की मार के खिलाफ लड़ना... जन अनुरागी भगवान राम का दिखाया रास्ता है. जो महंगाई बढ़ाकर दुर्बल जन को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है. जो महंगाई के विरुद्ध आंदोलन करने वालों को मिथ्या वचन कहता है वह लोकनायक राम और भारत के जन का अपमान करता है.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.