महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, कल देशभर में प्रदर्शन करेंगे कार्यकर्ता
AajTak
Inflation In India: पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 16 दिनों के अंदर 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, सीएनजी में 5 दिन के अंदर 6.60 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं.
Inflation In India: लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस इस मुद्दे पर गुरुवार (7 अप्रैल) को देशभर में सड़कों पर प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी.
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ तले दबाया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर गौरव वल्लभ ने कहा कि रोज प्रधानमंत्री मोदी का गुड मॉर्निंग मैसेज आता है और 80 पैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं. 16 दिन में 14 बार बढ़ोतरी के बाद 10 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में पेट्रोल और डीजल के टैक्स से 26.51 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि पिछले 8 साल में भारत के हर परिवार ने फ्यूल टैक्स के नाम पर 1 लाख रुपए दिए हैं. मार्च से लेकर अब तक 140 रुपए 50 पैसे एलपीजी में बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स 10 से लेकर 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है. इसका मतलब 6120 करोड़ रूपए लोगों को सड़कों पर चुकाना पड़ा है. सरकार ने होम लोन पर सब्सिडी वापस ले ली और पीएफ भी घटा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को लूटना ही एक उद्देश्य है और वह मोदीनॉमिक्स है. सरकार को 1 लाख 60 हजार 361 करोड़ वापस करना होगा.
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 16 दिनों के अंदर 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, सीएनजी में 5 दिन के अंदर 6.60 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं. मंगलवार को ही सीएनजी में 2.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल (Perol) और डीजल (Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद 22 मार्च 2022 से दोनों ही ईंधनों के भाव बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. अब तक 16 दिन में 14 किस्तों में पेट्रोल और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.