मशहूर Nirvana बैंड के खिलाफ कोर्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज, जिस बच्चे की फोटो लगाई उसी ने ठोका मुकदमा
Zee News
मशहूर रॉक बैंड Nirvana के 'नेवरमाइंड' एल्बम (Nevermind Album) के कवर पर दिखाया गया बच्चा अब 30 साल का हो गया है और उसने बैंड के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दायर करके मोटा हर्जाना मांगा है.
कैलिफोर्निया: रॉक बैंड Nirvana के खिलाफ 30 साल के एक व्यक्ति ने मुकदमा ठोंक दिया है. इसके पीछे की वजह 'नेवरमाइंड' नाम के एल्बम के कवर (Nevermind Album Cover) पर इस्तेमाल हुए एक बच्चे की फोटो है, जिसमें बच्चे को न्यूड दिखाया है. उस बच्चे (अब 30 साल का व्यक्ति) ने ही ऐसे कवर को चाइल्ड पोर्नोग्राफी ( Child Pornography) या बच्चे के साथ यौन शोषण का मामला बताते हुए मोटा हर्जाना (Compensation) मांगा है. एल्डन नाम के इस शख्स ने बैंड के सभी जीवित सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, वहीं एक सदस्य की विधवा पत्नी से भी मुआवजा मांगा है. बेहद लोकप्रिय रहे नेवरमाइंड एल्बम के कवर पर स्पेंसर एल्डन नाम के बच्चे को एक पूल में दिखाया गया है जो मछली पकड़ने के हुक से जुड़े 1 डॉलर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इस फोटो में बच्चा न्यूड है. एल्डन ने मुकदमे में कहा है कि प्रतिवादियों ने जानबूझकर स्पेंसर की चाइल्ड पोर्नोग्राफी की मार्केटिंग की और अपने म्यूजिक को प्रमोट करने में उसका उपयोग किया. बता दें कि नेवरमाइंड अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बम में से एक है, जिसकी दुनिया भर में 30 मिलियन यानी कि 3 करोड़ से ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं.More Related News