मर्दों को टॉर्चर देकर करोड़ों कमाने वाली इस महिला की कहानी कम दिलचस्प नहीं है...
AajTak
इंग्लैंड के फर्नहैम की अरनेई 'एरी' मैक्टन्स अपने अजीब पेशे के लिए चर्चित हैं. दरअसल उनका काम है मर्दों को टॉर्चर करना और कमाल की बात है कि मर्द खुद उसे इसके लिए पैसे देते हैं और वह इससे लाखों कमा भी रही हैं.
दुनिया में अजीबोगरीब पेशों की कमी नहीं. कुछ करियर तो ऐसे है कि जिनके होने पर आपको यकीन ही नहीं होगा. इंग्लैंड के सरी की एक महिला ने जब अपने काम के बारे में खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि कैसे वह मर्दों को टॉर्चर देकर £250,000 (2.55 करोड़ रुपये) तक की मोटी कमाई कर चुकी है.
टॉर्चर होने के लिए पैसे देते हैं पुरुष
फर्नहैम की 31 वर्षीय अरनेई 'एरी' मैक्टन्स , एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में काम करती हैं, और पुरुष सचमुच उसके हाथों टॉर्चर होने के लि पैसे देते हैं. वर्बल इनसल्ट से लेकर कोड़े मारने तक, एरी अपने विवादास्पद करियर से हर घंटे £175 (लगभग 18 हजार रुपये) तक कमाती है. उसका दावा है कि अपने करियर से उसने कई शादियों को टूटने से बचाया है. वह कहती है: 'मैं हमेशा खुले विचारों वाली रही हूं. इसलिए जब मुझे पता चला कि पुरुष टॉर्चर होने के लिए पैसे देने को तैयार हैं, तो मैं समझ गई कि मुझे अपना सपनों का करियर मिल गया.
'मैंने लोगों की शादियां टूटने से बचाई'
एरी ने कहा कि 'डोमीनेटरिक्स बनना बहुत फायदेमंद हो सकता है. कुछ ग्राहकों ने मुझे बताया है कि मैंने उनकी शादियों में कैसे मदद की. दरअसल उनकी अजीब फैनटेसीज में उनकी पार्टनर का साथ न मिलने से वह दुखी थे और ये फैनटैसी पैसे देकर पूरी कर रहे थे.
एक आदमी आया और बोला- मुझे कोड़े मारो
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.