ममता बनर्जी क्यों चाहती हैं कि प्रियंका गांधी को मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाया जाये
AajTak
प्रियंका गांधी को 2024 में चुनाव लड़ाने का ममता बनर्जी का आइडिया बुरा नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले चुनाव मैदान में उतारने की बात तो हजम नहीं हो रही है - क्या ये कांग्रेस का ट्रंप कार्ड खत्म करने की कोशिश नहीं है?
ममता बनर्जी ने प्रियंका गांधी को लोक सभा चुनाव 2024 लड़ने का सुझाव दिया है. ये आइडिया बुरा नहीं है, लेकिन ममता बनर्जी की मंशा पर कांग्रेस को संदेह जरूर हो सकता है. ये तो ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के ट्रंप कार्ड पर ही ममता बनर्जी की नजर लग गई हो.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारने की सलाह दी है, वहां चुनाव लड़ना उनके लिए खतरनाक हो सकता है. विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में ममता बनर्जी ने प्रियंका गांधी को वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में उतारने की सलाह दी है. संसद में 2014 से वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.
2019 में भी प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की काफी चर्चा रही. चर्चा को हवा भी प्रियंका गांधी ने ही दी थी. कांग्रेस की एक मीटिंग में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को चुनाव लड़ने की अपील की, और सीटों को लेकर सुझाव देने लगे तो प्रियंका ने बोल दिया कि बनारस से क्यों नहीं? बस चर्चा चल पड़ी. इंटरव्यू में प्रियंका गांधी से ये सवाल पूछा जाने लगा.
लेकिन प्रियंका गांधी ने भी चर्चा को मल्लिकार्जुन खड़गे की तरह खत्म नहीं होने दिया, जब तक संभव हुआ हवा देती रहीं. विपक्षी दलों की मीटिंग में ही ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने का सुझाव दिया है, लेकिन खुद खड़गे ने ही खारिज कर दिया है.
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी ही तो विपक्षी एकजुटता की राह में फंसा हुआ सबसे बड़ा पेच है. कांग्रेस को राहुल गांधी के अलावा कोई और नाम स्वीकार ही नहीं हो सकता. कांग्रेस अगर ममता बनर्जी की सलाह मान ले, फिर तो राहुल गांधी रेस से अपनेआप बाहर हो जाएंगे. प्रधानमंत्री पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम तो कांग्रेस नेता शशि थरूर भी ले चुके हैं, लेकिन वो राहुल गांधी के बाद दावेदार बताते हैं. राहुल गांधी की जगह हरगिज नहीं.
ममता बनर्जी ही नहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता भी प्रियंका गांधी वाड्रा को 2024 में चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रख चुके हैं. और सिर्फ प्रियंका गांधी ही नहीं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी यूपी के मैदान में उतारने की बात हो रही है - और उसके पीछे कांग्रेस की खास रणनीति है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.