'ममता बनर्जी के दरवाजे पर जल्द दस्तक देंगी CBI और ED', सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल CM पर साधा निशाना
AajTak
पश्चिम बंगाल की राजनीति में लगातार उबाल देखा जा रहा है. बीजेपी और टीमएसी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. बंगाल बीजेपी के नेता लगातार ऐसे संकेत दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच टीएमसी नेतृत्व तक पहुंच सकती है.
दुर्गापुर में जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन के दौरान बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. अधिकारी ने संकेत दिया कि राज्य में टीएमसी सरकार के मंत्रियों और नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपने दरवाजे पर दस्तक देते हुए पा सकती हैं.
दुर्गापुर में जगद्धात्री पूजा के चौथे वार्षिकोत्सव के दौरान बोलते हुए, सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में भ्रष्टाचार के लिए ममता बनर्जी का पूरा मंत्रिमंडल जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं का करप्शन केवल जिला स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में व्यापक रूप से फैला है. भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार की आंच मुख्यमंत्री तक पहुंच सकती है, इस डर से वह कांप रही हैं.
'दिलीप बाबू के पास सटीक जानकारी है'
दिलीप घोष के बयान का समर्थन करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां दिसंबर में मुख्यमंत्री के दरवाजे तक पहुंच सकती हैं. उन्होंने बंगाल के पूर्व बीजेपी चीफ के बयान की पुष्टि करते हुए कहा, 'दिलीप बाबू के पास सटीक जानकारी है'. सुवेंदु अधिकारी ने टीम इंडिया की पोशाक को लेकर विवादित टिप्पणी करने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि गेरुआ पोशाक तपस्वी पहनते हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोग उनके साथ खड़े नहीं होते हैं. इस कार्यक्रम में पश्चिम दुर्गापुर से भाजपा विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरुई, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर बंदोपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे. पश्चिम बंगाल की राजनीति में लगातार उबाल देखा जा रहा है. बीजेपी और टीमएसी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. बंगाल बीजेपी के नेता लगातार ऐसे संकेत दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच टीएमसी नेतृत्व तक पहुंच सकती है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.