ममता बनर्जी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति की बैठक में नहीं होंगी शामिल, बताई ये वजह
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाली 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने आगामी राज्य बजट से संबंधित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बैठक में आने से मना कर दिया है. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में समिति प्रमुख, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बता दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाली 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने आगामी राज्य बजट से संबंधित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बैठक में आने से मना कर दिया है. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में समिति प्रमुख, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बता दिया है.
तृणमूल सुप्रीमो ने पत्रकारों से कहा कि वह बैठक में शामिल होने के लिए टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और कल्याण बनर्जी को भेजेंगी. बंगाल विधानसभा का बजट सत्र पहले से निर्धारित है, इसलिए वह दिल्ली में बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. बंगाल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. राज्य का बजट 8 जनवरी को पेश किये जाने की संभावना है.
देश में आगामी आम चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी गठबंधन इंडिया गुट का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने के लिए सभी एक साथ आना चाहिए.
ममता बनर्जी हैं गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस नेता ने झारखंड के पाकुड़ में समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 11 दिन यूपी में रहेगी... उन्होंने (ममता बनर्जी) कांग्रेस पार्टी के बारे में बहुत सारी बातें कही हैं... मैं यही कहूंगा कि वे बार-बार कह रही हैं कि वे INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं.
वाराणसी में जीतकर दिखाओ ममता बनर्जी आपको बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया था कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है) लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया. मुझे संदेह है कि अगर वो 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो क्या वे 40 सीटें भी जीत पाएंगे. हम उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीते. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है इलाहाबाद में जाकर जीतकर दिखाओ, वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आप में कितनी हिम्मत है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.