ममता कुलकर्णी ने सुनाई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की पूरी कहानी, फिल्मों में वापसी पर कही ये बात
AajTak
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन चुकी हैं. महाकुंभ 2025 में ममता कुलकर्णी आस्था की डुबकी लगाने पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने किन्नर अखाड़े का हिस्सा बनने का ऐलान किया. 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम पर अपना पिंडदान किया. इसके बाद किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. अब ममता कुलकर्णी ने आजतक से इस बारे में बात की है.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.'
तमाम अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद महामंडलेश्वर बनने पर ममता बोलीं- 'जीवन में सब चाहिए आपको. एंटरटेनमेंट भी चाहिए. हर चीज की जरूरत होनी चाहिए. ध्यान ऐसी चीज है उसको भाग्य से ही प्राप्त हो सकता है. सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने बहुत कुछ देखा था फिर उनमें परिवर्तन आया.' किन्नर अखाड़े का हिस्सा बनने के बाद ममता कुलकर्णी का नाम भी बदल दिया गया है. अब उनका नाम श्री यामिनी ममता नन्द गिरी हो गया है.
कैसे महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी?
महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया के बारे में भी ममता कुलकर्णी ने बात की. उन्होंने बताया, '4 जगतगुरू ने मेरी परीक्षा ली. मुझसे कठिन प्रश्न किए. मेरे उत्तरों से वह समझ गए कि मैने कितनी तपस्या की है. मुझसे 2 दिनों से आग्रह कर रहे थे कि महामंडलेश्वर बनो तो मैने कहा मुझे लिबास की क्या आवश्यकता है. इस कपड़े को सम्मेलन करूंगी तब इसे धारण कर सकती हूं, क्या पुलिस वाला घर पर भी वर्दी पहनता है.
फिल्मों में करेंगी वापसी?
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
सोनू सूद ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग कैसे लिखे गए और क्यों. सोनू ने कहा कि उन्होंने ऐसे डायलॉग लिखने की कोशिश की जो हर कोई बोल सके. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. सोनू ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह एक सरप्राइज हिट साबित हुई है. उन्होंने फिल्म के कुछ प्रसिद्ध डायलॉग भी साझा किए.
सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म 'अनिमल' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया वायलेंस असल में साइबर क्राइम और आम जनता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रियल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है. सोनू ने कहा कि फिल्म में एक्शन सीन्स को बहुत रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 मिनट का एक्शन सीन बिना किसी कट के शूट किया गया है. सोनू ने यह भी कहा कि फिल्म फैमिली ऑडियंस भी देख सकती है क्योंकि इसमें एक अच्छा मैसेज है.
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, जो अब यामिनी ममता नंदगिरी के रूप में जानी जाती हैं, ने आध्यात्मिक संन्यास ग्रहण कर लिया है. उन्होंने भारतीय आध्यात्मिक परंपरा को अपनाते हुए, किन्नर अखाड़ा से महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की है. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में उनका विधिवत दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ.
ममता कुलकर्णी, जो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री थीं, अब सनातन धर्म की साध्वी बन गई हैं. महाकुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर की नामावली दी गई. ममता का कहना है कि 23 साल की कठोर तपस्या के बाद उन्हें यह मान मिला. अब उनका पूरा ध्यान सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर है और उन्होंने बॉलीवुड में वापस न लौटने की बात स्पष्ट कर दी है.
एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल की दहाड़ देखने को मिली. छावा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं, छावा में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. देखें मूवी मसाला.
कार्ला पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है. वो स्पेनिश एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'एमिलिया पेरेज' में उनके काम को काफी सराहना मिली है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें 'एमिलिया पेरेज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
सैफ अली खान पर हुए कथित हमले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या तैमूर पिता के साथ अस्पताल गया? करीना कपूर खान घर पर थीं तो खुद क्यों नहीं गईं? क्या गिरफ्तार अपराधी असली हमलावर है? सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से उसका हुलिया अलग क्यों है? क्या यह घटना किसी फिल्म या वेब सीरीज की स्क्रिप्ट की तरह है? इस मामले में सच्चाई क्या है? आज तक आपको बताएगा इस घटना से जुड़े हर पहलू की पूरी जानकारी.