'मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा...', अखिलेश ने वीडियो पोस्ट कर SC से की ये अपील
AajTak
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि मतगणना से पहले विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है, ताकि वो मतगणना में हिस्सा न ल सकें.
लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि मतगणना से पहले यूपी के कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है.
अखिलेश ने X पर लिखा कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा यूपी के कई जिलों में डीएम और पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो मतगणना में हिस्सा न ले सकें.
अखिलेश ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त, यूपी के डीजीपी और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है.
वहीं, अखिलेश के इन आरोपों को अलीगढ़ के एसपी ने एक बयान जारी कर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता को नजरबंद नहीं किया गया है. और जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वो भी अलीगढ़ का नहीं है.
8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.